जीवन की तमाम बुनियादी ज़रूरतों में शिक्षा भी शामिल है। साल 2020 शिक्षा की दृष्टि से एक विभाजक रेखा, एक नए दौर की शुरुआत का वर्ष कहा गया। वजह रही, नयी शिक्षा नीति। इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम भी बदला गया। इस एपिसोड में सुनिए शिक्षा के क्षेत्र में आख़िर कितनी प्रगति हुई और क्या बदलाव देखने को मिले।