साल 2020 संयुक्त राष्ट्र और खाद्य एवं कृषि संगठन के पचहत्तर बरस पूरे होने का साल था। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन भी साल भर चर्चा में रहा। इस एपिसोड में सुनिए, आख़िर इन तमाम अंतरराष्ट्रीय संगठनों में सुधार के लिए क्यों उठती रहती है आवाज़ और बीते बरस भारत की सक्रियता किन अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं एवं संगठनों में अधिक रही।