भारत रक्षा क्षेत्र पर खर्च करने वाले दुनिया के शीर्ष देशों में से एक है। रक्षा क्षेत्र में भारत धीरे धीरे आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहा है। वहीं देश के सामने आंतरिक सुरक्षा संबंधी कुछ चुनौतियाँ भी हैं। इस एपिसोड में सुनिए, बीते साल रक्षा और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े कौन से ज़रूरी फ़ैसले लिए गए, समझौते हुए और नीतियाँ बनीं।