सीरीज़ के तीसरे एपिसोड में हम लाये हैं किस्सा उस मैच का जिसमें एक टीम ने अम्पायर पर पक्षपात का आरोप लगाया और मैदान पर खेलने ही नहीं उतरी. और जब उतरी तो अम्पायर ने कहा कि अब देर हो चुकी है, दूसरी टीम को विजेता घोषित किया जा चुका है. कहानी उस अनोखे टेस्ट मैच की जो बीच में ही छोड़ दिया गया.