असग़र वजाहत का नाटक 'जिस लाहौर नी वेख्या ओ जन्मया इ नई' धीरे धीरे एक आधुनिक क्लासिक का दर्जा हासिल कर चुका है. रंगकर्मियों के बीच बेहद लोकप्रिय इस नाटक के पूरे भारत में सैकड़ों प्रदर्शन हुए हैं. स्टोरीटेल की थिएटर सीरीज़ में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और प्रिज्म थियेटर ग्रुप के अभिनेताओं के वाचिक अभिनय से सजी यह प्रस्तुति इसका पहला ऑडियो मंचन है और इसका निर्देशन प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका शर्मा ने किया है.इस ऑडियोबुक का कवर चित्र हबीब तनवीर के नया थिएटर द्वारा 2019 में एन.एस.डी स्टूडियो बंगलुरु में मंचित प्रस्तुति से लिया गया है. चित्र सौजन्य: राम