कोरोना के इस मुश्किल वक्त में लोगों को अपनी health के साथ-साथ wealth की भी चिंता होने लगी है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अपनी hard earned money को कैसे मैनेज करें. हर तरफ डर और घबराहट का माहौल है. और इस कोरोना का effect हमारे लाइफ में लंबे समय तक रहने वाला है. ऐसे में आपको अपने पैसे बहुत संभाल के खर्च करने हैं. अगर आपके पास सरप्लस मनी है तो उसे सही जगह invest करना है. लेकिन सवाल उठता है- कहाँ? कितना सुरक्षित है महामारी काल में invest करना? ऐसे कई सवाल हैं जिनको लेकर एक अजीब-सा कंफ्यूजन है. इन सवालों का जवाब है ये एपिसोड.